चंदौली: चकिया के जंगल में जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपही जंगल में रविवार को एक जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वनकर्मी जंगल में आग बुझाने पहुंचे तो जले हुए शव पर उनकी नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास मिले अधजले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान चकिया के बेन गांव निवासी राजा द्विवेदी के रूप में की। परिजनों ने भी शव की पहचान कर पुष्टि की. शव मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी और क्षेत्राधिकारी चकिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस घटना के सभी संभावित एंगल, जैसे हत्या और आत्महत्या, दोनों की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले सबूतों, परिजनों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है.

Advertisements