चंदौली पुलिस ने 20 साल से फरार वांछित अभियुक्त को दबोचा, बड़ी कार्रवाई

चंदौली : पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बबुरी पुलिस ने 20 साल से फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया. प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ग्राम खरीद में दबिश देकर अभियुक्त श्रीकांत तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार किया.

यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 82/2003 के तहत आयुध अधिनियम की धारा 3/25 से संबंधित मामले में की गई. श्रीकांत तिवारी, निवासी ग्राम खरीद, लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में बबुरी पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस का कहना है कि ऐसे अन्य मामलों में फरार अभियुक्तों की धरपकड़ जारी रहेगी.

गिरफ्तारी करने वाली टीम,प्र0नि0 मुकेश कुमार तिवारी थाना बबुरी उ0नि0 प्रमोद कुमार,उ0नि0 रामअवध यादव,हे0का0 शिवप्रकाश,हे0का0 विजय कुमार थे.

Advertisements
Advertisement