चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में एक शादी समारोह में उस वक्त हलचल मच गई जब जयमाल के बाद खानपान का दौर जारी था और मंडप में सिंदूरदान की तैयारी हो रही थी. तभी पुलिस ने एंट्री की और दूल्हे को मंडप से ही उठा लिया. वजह? दूल्हे पर रिश्ते में चाची लगने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए शादी रुकवा दी.
सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथपुर गांव निवासी दूल्हा जो पेशे से कांस्टेबल हैं, अपनी बारात धूमधाम से लेकर पहुंचे थे. लेकिन जब रिश्ते में चाची लगने वाली महिला पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचीं, तो शादी में सब कुछ बदल गया.
महिला का आरोप था कि दूल्हे ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन अब दूसरी शादी रचाने की कोशिश कर रहे हैं.दावा यह भी किया गया कि उनके संबंध से एक चार साल का बच्चा है. जैसे ही यह आरोप मंडप में गूंजा, बारातियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं.
पुलिस ने मौके पर ही दूल्हे को हिरासत में ले लिया.शादी रुक गई, बाराती मायूस हो गए, और दूल्हे के घरवालों को अपना चेहरा छुपाने का मौका भी नहीं मिला.सीओ सकलडीहा ने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस पूरे प्रकरण ने बारात को तमाशा और शादी को चर्चाओं का विषय बना दिया है.हंसी-खुशी का माहौल पल भर में सस्पेंस और ड्रामा में बदल गया.बारातियों ने खाने के साथ-साथ पुलिसिया कार्रवाई का भी ‘लाइव शो’ देखा, जो शायद ही कभी भूला जा सके.