Vayam Bharat

चंदौली: पुलिस ने पकड़े गौ-तस्कर, बिहार-पश्चिम बंगाल तस्करी रैकेट का हुआ खुलासा

चंदौली : पुलिस कप्तान चंदौली आदित्य लांघे के निर्देश और पुलिस कप्तान ऑपरेशन अनिल कुमार यादव के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में चकिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना चकिया की टीम ने 1 दिसंबर को एक टाटा एसी मैजिक के पास से चार गोवंशीय पत्थरों को बरामद किया और दो प्रतिष्ठित गो-तस्करों को गिरफ्तार किया।

Advertisement

गिरफ़्तार शिक्षकों ने बताया कि वे गिरोह, अहरौरा और आसपास के गोवंश से प्रारम्भिक थे। गोवंश को छोटे समुदाय से बिहार के मूसाखाड़ तक जारी किया गया था। गोवंश को इकट्ठा करने के बाद, उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रकों में लाडकर पश्चिम बंगाल के पांडुआ में भेजा गया था। बाँट लें थे.

 

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ दर्ज मुकदमा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चकिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गौ-तस्करी पर लगाम कसने की उम्मीद है।

Advertisements