चंदौली : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुर्द वार्ड नंबर 11 में चोरी के केबल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस टीम ने सुबह करीब 7 बजे मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी. इस दौरान पिकअप वाहन के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया, जबकि दूसरा व्यक्ति केबल को घर में रखते हुए पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास जायसवाल पुत्र कप्तान जायसवाल निवासी मवई खुर्द के रूप में हुई.
पुलिस ने मौके से दो पिकअप वाहन (UP60 T2095 और UP67 T9778), भारी मात्रा में चोरी का केबल, केबल काटने के दो कटर, एक लोहे की आरी और एक इलेक्ट्रिक एंगल ग्राइंडर बरामद किया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे चोरी का केबल पिकअप में लोड करके घर लाए थे और उसे काटने का काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर पकड़े जाने के डर से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.