चंदौली : पुलिस लाइन चंदौली में रविवार को शहीद सिपाही दुर्गेश कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, क्षेत्राधिकारीगण, अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मी और उनके परिजन इस अवसर पर उपस्थित रहे.सभी ने पुष्प अर्पित कर उनके अदम्य साहस को नमन
शहीद दुर्गेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम उकनी वीरमराय, थाना सकलडीहा, चंदौली, जनपद जौनपुर के चंदवक थाने पर तैनात थे.दिनांक 17/18 मई 2025 की रात, चंदवक थाना क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में उन्होंने अपने साहस का परिचय दिया.
पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर उन्होंने घेराबंदी करते हुए अपराधियों को रोकने का प्रयास किया.अपराधियों ने पिकअप वाहन से पुलिस और आमजन पर जानलेवा हमला किया. दुर्गेश सिंह ने टीम और आमजन की जान बचाने के लिए बहादुरी से उनका सामना किया. इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
शहीद दुर्गेश कुमार सिंह के इस अदम्य साहस और बलिदान को चंदौली पुलिस और जनसामान्य हमेशा याद रखेगा.पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि उनका बलिदान कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी का अनुपम उदाहरण है.