चंदौली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को किया बरामद, दो चोर गिरफ्तार

चंदौली: थाना स्थानीय पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

20 फरवरी 2025 को वृजेश कुमार मौर्य ने थाना चंदौली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 फरवरी की रात लगभग 9:25 बजे उनका ट्रैक्टर (नंबर यूपी67एएफ2487) राज मैरिज लॉन के पास से चोरी हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खंडवारी स्थित देशी शराब के ठेके के पास से चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर लिया.

मौके से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान शुभम सिंह (25 वर्ष), निवासी हिनौती, थाना चंदौली और अखिलेश यादव उर्फ सोनू (22 वर्ष), निवासी दिया रामपुर, थाना सकलडीहा के रूप में हुई.

 

पूछताछ के दौरान शुभम सिंह ने बताया कि उसने अखिलेश यादव के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी. 19 फरवरी की रात दोनों ने ट्रैक्टर को बिना चाभी के शॉर्ट सर्किट कर स्टार्ट किया और उसे खंडवारी स्थित देशी शराब के ठेके के पास ले जाकर खड़ा कर दिया. उनकी योजना ट्रैक्टर को बेचकर पैसे बांटने की थी.

बरामद ट्रैक्टर का सत्यापन मोबाइल ई-चालान एप के माध्यम से किया गया. चेचिस नंबर और इंजन नंबर से पुष्टि हुई कि यह ट्रैक्टर वादी वृजेश कुमार मौर्य का ही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 41/25 धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए अन्य कानूनी प्रक्रिया जारी है.

Advertisements