चंदौली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

चंदौली: थाना चंदौली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. यह सफलता पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली.

Advertisement

घटना का विवरण

17 फरवरी 2025 को रामअवध यादव, निवासी ग्राम मचियाकला, अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP67 E7781) से कचहरी चंदौली गए थे और अपनी मोटरसाइकिल बालिका इंटर कॉलेज के गेट के सामने खड़ी की थी. लगभग 12:30 बजे, जब वह लौटे, तो मोटरसाइकिल गायब थी. उनकी शिकायत पर थाना चंदौली में मामला दर्ज किया गया था.

 

गिरफ्तारी और बरामदगी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लीलापुर अंडरपास के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से एक रामअवध यादव की मोटरसाइकिल थी. अन्य बरामद मोटरसाइकिलों में ग्लैमर (UP67 D 2846) और पल्सर (UP65 BY 0539) शामिल हैं.

 

आरोपियों की गिरफ्तारी और बयान

पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में चंदौली कचहरी से तीन मोटरसाइकिलें चुराई थीं. उन्होंने बताया कि ग्लैमर मोटरसाइकिल को साहू पोखरा के पास छुपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया. वहीं, पल्सर मोटरसाइकिल को 3000 रुपये में फगुईया के एक कबाड़ी को बेच दिया था. अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे चोरी की गाड़ियां बेचने के लिए बिहार की पार्टी का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

आगे की कार्रवाई

अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरी की मोटरसाइकिलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच में और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है.

Advertisements