Vayam Bharat

चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: ट्रेनों में चोरी करने वाले शौकीन चोर गिरफ्तार

चंदौली: चंद लोगों का अपराध केवल पैसे की जरूरत नहीं, बल्कि शौक पूरे करने के लिए भी होता है. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल और महंगे सामान पर नजर रखने वाले चोरों करने वाले को दो व्यक्तियों को मुगलसराय पुलिस टीम ने पकड़ा चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ट्रेनों में सिग्नल के कारण रुकने का इंतजार करते थे. जैसे ही ट्रेन रुकती, वे अंदर घुसकर यात्रियों के मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते थे. चोरी किए गए सामान को बेचकर वे अपने शौक पूरे करते थे.

चंदौली पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को धरना रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका और तलाशी ली. तलाशी में चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए.

आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाते थे. उनके अनुसार, ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री अपने सामान को लेकर लापरवाह रहते हैं, जिससे चोरी करना आसान हो जाता है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा.

Advertisements