चंदौली : अलीनगर थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना पर टीम ने सिंघीताली पुल इलाके में एक ट्रक (नंबर JH-02-P9868) को रोककर चेक किया। ट्रक पर वाल पुट्टी के बोरे लदे हुए थे, जिनके नीचे शराब छिपाई गई थी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पंजाब से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध शराब की अधिक मांग रहती है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 319(2), 318(4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक के मालिक का नाम भी सामने आया है, और आगे की जांच जारी है.