चंदौली: कमालपुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव से लगभग 14 दिन पूर्व लापता हुए ग्राम प्रधान के 5 वर्षीय पौत्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मासूम का शव धानापुर कोतवाली क्षेत्र के एक कुएं से पानी में उतराया हुआ मिला. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए मृतक के सगे चाचा को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है.
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन यानी 14 दिन पहले बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक बड़ा सुराग हाथ लगा, जिसमें मृतक का चाचा उसे बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा.
सीसीटीवी सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश मुख्य कारण रही. आरोपी ने परिवारिक विवाद के चलते ही मासूम को अपनी नफरत का शिकार बनाया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है, घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.