चंदौली : जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीण इलाकों में संकट खड़ा कर दिया है.चंद्रप्रभा और गढ़ई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से उनका रौद्र रूप सामने आ गया है. अचानक बढ़े पानी ने बबुरी थाना क्षेत्र के पटनवा, चितौड़ी, सिरकुटिया सहित आधा दर्जन गांवों को बाढ़ की चपेट में ले लिया है.
ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.लोग अब घरों की छतों और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं.खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई परिवारों का राशन और जरूरी सामान भी बाढ़ के पानी में डूब गया है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। प्रभावित गांवों में अस्थायी बाढ़ राहत बूथ बनाए गए हैं, जहां भोजन, पीने का पानी और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। पुलिस व आपदा राहत दल लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तत्काल काबू पाया जा सके.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से अपील की है कि वे नदी किनारे न जाएं और सतर्क रहें.अधिकारियों का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.