Vayam Bharat

चंदौली सड़क हादसा: कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा को डंपर ने रौंदा

चंदौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर-सरैया मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 10वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी.

Advertisement

खरौझा गांव निवासी अजय उर्फ खरपटू की पुत्री अलका, जो सैदूपुर किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी, कोचिंग पढ़ने के बाद सैदूपुर से अपने घर जा रही थी.घर लौटते समय सैदूपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर तेज गति से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अलका की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज गति और भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने की मांग की.

पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements