चंदौली लूटकांड का पर्दाफाश! नकाबपोश लुटेरे गिरफ्तार, हथियार-नकदी समेत माल बरामद

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं से दहशत में आए लोगों को बड़ी राहत मिली है.पुलिस ने 13 जून की रात हुई सनसनीखेज लूटपाट का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा.यह गिरोह राहगीरों को हथियार के दम पर लूटने का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है, जिसमें नकदी, मोबाइल, बाइक और अवैध हथियार शामिल हैं.

 

 

13 जून की रात राहगीर जब पुलिया के पास से गुजर रहा था, तभी चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे घेर लिया.अवैध हथियार दिखाकर उसे धमकाया, घायल किया और उसकी बाइक, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल बन गया था.

 

घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.टीम ने 16 जून को नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने लूटी गई बाइक और अन्य सामान के साथ-साथ एक चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद की है.

 

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे राहगीरों को लूटकर अपने शौक पूरे करते थे.उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस लूट को अंजाम देने के लिए पहले से चोरी की गई पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया था.

 

इस कार्रवाई से अलीनगर पुलिस ने न केवल अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया बल्कि इलाके में सुरक्षा का माहौल भी मजबूत कर दिया है.पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements
Advertisement