चंदौली: देवदूत बना आरपीएफ जवान, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला की बचाई जान

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ और फुर्ती से एक महिला यात्री की जान बचाई, गाड़ी संख्या 12487 (जोगबनी-आनंद विहार) बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर 6 से प्रस्थान कर रही थी, तभी 40 वर्षीय निर्मला देवी, निवासी अकबरपुर, उत्तर प्रदेश, स्लीपर कोच में चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठीं और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिर गईं, कुछ ही सेकंड में वह घसीटने लगीं, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर खींच लिया.

Advertisement

इस हादसे में महिला को कोई चोट नहीं आई, आरपीएफ ने उन्हें दूसरी ट्रेन से सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया, इस साहसिक कार्य के लिए निर्मला देवी और उनके परिवार ने आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा की दिल से प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता और मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया, यात्रियों से अपील की गई है कि ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल से तुरंत संपर्क करें.

Advertisements