चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में किया गया. अभियान का उद्देश्य स्टेशन परिसर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना था.
इस अभियान में प्लेटफॉर्म, आने-जाने वाली गाड़ियां, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग स्थल जैसे सभी प्रमुख स्थानों पर गहन जांच की गई. डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध सामान और व्यक्तियों की विशेष जांच की गई.
चेकिंग के दौरान कोई आपराधिक गतिविधि नहीं पाई गई और स्थिति सामान्य रही. यह अभियान यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने में सहायक रहा.
इस अभियान में उपनिरीक्षक अर्चना मीणा, सहायक उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, आरक्षी भूपेंद्र यादव, अशोक यादव, रमेश पाल सहित कई आरपीएफ कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि, यदि वे स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नोटिस करें तो तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ को दें. रेलवे सुरक्षा बल का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.