चंदौली: महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान और महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 26 फरवरी को कुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ की स्पेशल कोरस कमांडो टीम तैनात की गई है.
सेना से प्रशिक्षित 85 सदस्यीय कोरस कमांडो फोर्स स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी का जिम्मा संभालेगी. यह टीम स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। किसी भी आपात स्थिति में यह फोर्स तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम है.
डीडीयू रेलवे स्टेशन से प्रयागराज और वाराणसी को जाने वाले लोग महाकुंभ और महाशिवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आरपीएफ ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाई है.
आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त जैतिन बी. राज ने बताया कि अमृत स्नान और महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख आयोजनों को देखते हुए आरपीएफ पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है.
यह विशेष व्यवस्था महाकुंभ के समापन और महाशिवरात्रि जैसे बड़े आयोजन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है.