चंदौली: हिंदू नववर्ष के स्वागत में संघ ने निकाला पथ संचलन, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

चंदौली: हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, संपूर्ण गणवेश में घोष और गाजे-बाजे के साथ निकले स्वयंसेवकों का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, नगर में केसरिया ध्वज से सजी गलियों और उत्साहपूर्ण माहौल ने इस आयोजन को खास बना दिया.

Advertisement

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होने वाले हिंदू नववर्ष का स्वागत करते हुए पथ संचलन का आयोजन किया गया, अपराह्न 3 बजे पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन में स्वयंसेवकों का आगमन हुआ, यहां काशी प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह राकेश जी ने बौद्धिक सत्र का आयोजन कर नववर्ष और संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.

संपूर्ण नगर में गुंजा घोष और राष्ट्रभक्ति का नाद

पथ संचलन शाम 4:25 बजे पोद्दार भवन से प्रारंभ हुआ। घोष की धुनों के बीच स्वयंसेवक कैलाशपुरी, रविनगर, पटेलनगर, नई सट्टी, लाठ नंबर दो, कसाब महाल, जीटी रोड, एलबीएस कटरा, गल्ला मंडी, और परमार कटरा होते हुए नई बस्ती पहुंचे, रास्ते में नागरिकों ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया.

हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस द्वारा देशभर में पथ संचलन का आयोजन किया जाता है, इस परंपरा का उद्देश्य सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति का प्रसार है। इस वर्ष चंदौली में आयोजन को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखा गया.

कैलाशपुरी शिव मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ, इस अवसर पर जिला प्रचारक आशंतोष, संजय, अंकित, भुवनेश्वर, रोहित, शंभू, विकास और अनिल समेत संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, नगर में इस भव्य आयोजन ने न केवल हिंदू नववर्ष का स्वागत किया, बल्कि समाज में एकता और समर्पण का संदेश भी प्रसारित किया.

Advertisements