चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के बरछा गांव में चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. मुगलसराय के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनुपम मिश्रा ने छापेमारी कर खनन में लगी एक जेसीबी और दस ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद खननकर्ता फरार हो गए. एसडीएम की इस कार्रवाई ने अवैध खनन करने वालों के बीच खलबली मचा दी है.
बरछा गांव के पास लंबे समय से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा. एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में डर का माहौल है. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.