चंदौली: एयर स्ट्राइक अलर्ट पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

चंदौली: एयर स्ट्राइक अलर्ट को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां, आरपीएफ और जीआरपी, अलर्ट मोड पर रहते हुए स्टेशन और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर रही हैं.

Advertisement

दोनों एजेंसियों ने डॉग स्क्वायड की मदद से स्टेशन परिसर, पैसेंजर हॉल, और रेलवे ट्रैक पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है. जवान हर कोने में सतर्कता से तैनात हैं और नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के हर हिस्से में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां रेलवे संसाधनों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं.

Advertisements