चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बालिका अनन्या चौहान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के समय बालिका घर पर अकेली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय अनन्या के परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार, जब आसपास के लोगों ने पुलिस और परिवार को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे माहौल गमगीन हो गया.
अनन्या के पिता इंद्रजीत चौहान का कुछ साल पहले लंबी बीमारी के चलते निधन हो चुका है, परिवार में दादा गोपाल चौहान, मां सीमा चौहान, बड़ा भाई पवन और छोटा भाई कुणाल हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सीमा प्राइवेट नौकरी करती हैं और बच्चों का भरण-पोषण करती हैं.
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, और पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.