चंदौली : पड़ाव से पीडीडीयू नगर गोधना बाईपास तक प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क निर्माण परियोजना में स्थानीय स्तर पर गड़बड़ियों और सड़क चौड़ीकरण में अनियमितताओं को लेकर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. नागरिकों का कहना है कि पीडीडीयू नगर में गुरुद्वारे के पास सिक्स लेन सड़क को जानबूझकर चार लेन में तब्दील कर दिया गया है, जिससे जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.
नागरिकों ने सड़क की चौड़ाई स्वयं नापकर इसकी सच्चाई उजागर की. उनके अनुसार, सड़क को केवल 34 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है, जबकि यह सिक्स लेन होनी चाहिए थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का रुख किया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि यह परियोजना भ्रष्टाचार और राजनीतिक हस्तक्षेप का शिकार हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और स्वार्थ के कारण यह सड़क गुरुद्वारे के पास सिक्स लेन से चार लेन में बदल दी गई. उन्होंने कहा कि नगर की जनता पहले से ही जाम की समस्या से त्रस्त है. स्कूल बसें, एंबुलेंस, अधिवक्ता और व्यापारी सभी इस समस्या का खामियाजा भुगत रहे हैं.
संतोष कुमार पाठक ने कहा कि अगर पीडीडीयू में सिक्स लेन सड़क बनाना संभव नहीं है, तो सुभाष पार्क से चकिया तिराहा तक फ्लाईओवर बनाया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्लाईओवर पास होने की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी की 110 फीट जमीन होने के बावजूद, सड़क को सिर्फ 7-7 मीटर चौड़ा बनाकर सीमित कर दिया गया है. नागरिकों ने मांग की कि सड़क का निर्माण सिक्स लेन के हिसाब से हो और व्यापारियों के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की जाए. लोगो ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो नगर के नागरिक एक बड़े आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक, संतोष उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, अशोक सोनकर, सुमित सिंह, राकेश सिंह, शशि मिश्रा, प्रीतम सिंह, पी.के. तिवारी, आंसू, साहिल, सोनू सिंह, विजय यादव, सदानंद पांडेय, शंकर शर्मा, शंकर चौहान, नित्या उपाध्याय और संजय कुमार सिंह सहित कई नागरिक उपस्थित रहे. जनता ने प्रशासन से अपील की है कि नगर की जाम की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और सिक्स लेन सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए.