चंदौली: स्टीयरिंग फेल, मौत से खेलता रहा चालक, नहर में गिरी वैन

 

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नई कोट गांव के समीप एक वैन का स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. चालक किसी तरह वाहन का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई फिर स्थानीय लोगों की मदद से चालक को नहर से बाहर निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस छानबीन में जुड़ गई.

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरिकोट निवासी इंद्रदेव यादव अपनी वैन गाड़ी से एक प्रिंसिपल को वाराणसी छोड़ने गए थे, छोड़कर अपने घर धुरिकोट जा रहे थे.जैसे ही अलीनगर थाना अंतर्गत नहर के रास्ते नई कोट गांव के समीप पहुंचे थे कि स्टेरिंग जाम होने से वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. नहर में वैन गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.तब तक चलाक वाहन का शीशा तोड़कर पानी बाहर आ चुका था  फिर स्थानीय लोगों ने चालक को नहर से बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस छानबीन में जुट गई.

इस दौरान चालक इंद्रदेव यादव ने बताया कि वाराणसी एक प्रिंसिपल को छोड़कर घर जा रहे थे, स्टेरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. क्रेन के माध्यम से नहर से वहान को बाहर निकल गया है.

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि एक प्रिंसिपल की निजी गाड़ी थी जिसको छोड़ने के लिए वाराणसी गई थी छोड़कर चालक अपने घर जा रहा था, अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा.

Advertisements
Advertisement