चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला.
मृतिका की पहचान 19 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई, जिसका चार महीने पूर्व नदेसर गांव निवासी रोहित बिंद से प्रेम विवाह हुआ था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, मृतिका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका के भाई सूरज ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले मनीषा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया.
ससुराल पक्ष से जुड़ी जानकारी में पता चला है कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है, अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतिका के मायके पक्ष की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना और हत्या के एंगल से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, आसपास के लोगों का कहना है कि मनीषा और रोहित का प्रेम विवाह बड़े ही धूमधाम से हुआ था, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों में इस तरह की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।मायके पक्ष ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने कहा है कि, मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की पूरी तहकीकात जारी है.