चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र में 1 मई 2025 को हुई मुटुन यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी विशाल पासी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.आरोपी को चकिया पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया.उसे इलाज के लिए चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
धानापुर बस स्टैंड के पास मुटुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान विशाल पासी की भूमिका सामने आई, जो घटना के बाद से फरार था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल पासी चकिया क्षेत्र में पल्सर बाइक पर सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहा है.सूचना के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मड़ुहुआ दक्षिणी इलाके में घेराबंदी की.पुलिस को देखकर विशाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन रोकने के प्रयास में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। विशाल पासी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाल पासी हत्या के मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी से मामले की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है.घायल आरोपी का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.