चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की 75 वर्षीय गायत्री देवी ने पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मकान के दूसरे तल पर अवैध रूप से कब्जा कर नरेंद्र मौर्य और उसके दो सहयोगी जबरदस्ती जिम का संचालन कर रहे हैं.
महिला ने बताया कि वर्ष 2017 में मकान का दूसरा तल पवन यादव और सोनू यादव को किराए पर दिया गया था, जिन्होंने वहां जिम का संचालन किया। लेकिन 30 सितंबर 2024 को एग्रीमेंट खत्म होने के बाद मकान खाली कर दिया गया. इसी दौरान, मनबढ़ प्रवृत्ति के नरेंद्र मौर्य और उसके दो सहयोगियों ने मकान के दूसरे तल पर कब्जा कर लिया और अवैध जिम का संचालन शुरू कर दिया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मकान पर कब्जा करने वालों के पास कोई वैध एग्रीमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस से मदद मांगी गई, तो उन्हें धमकियां दी गईं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती, जिससे आरोपियों का हौसला बढ़ा हुआ है.
एसपी आदित्य लांग्हे ने महिला की शिकायत गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसपी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है.