चंदौली : संयुक्त बार एसोसिएशन चंदौली के प्रतिनिधिमंडल ने मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जिले के दीवानी न्यायालय भवन निर्माण में हो रही देरी और उससे संबंधित बाधाओं पर चर्चा की.प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि भवन निर्माण में देरी के कारण न्यायालय से जुड़े कार्यों में व्यवधान आ रहा है, जिससे अधिवक्ता और आम जनता प्रभावित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दीवानी न्यायालय भवन निर्माण से जुड़ी सभी कानूनी और तकनीकी बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं.उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश से समय निर्धारित कर शीघ्र ही न्यायालय भवन का शिलान्यास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री द्वारा इस सकारात्मक आश्वासन पर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल और विधायक रमेश जायसवाल ने उनका आभार व्यक्त किया.अधिवक्ताओं ने कहा कि यह जिले के न्यायिक व्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी उर्फ टोपी गुरु ने किया.प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख अधिवक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे और पूर्व महामंत्री शमसुद्दीन शामिल थे.
न्यायालय भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से चंदौली जिले के अधिवक्ताओं और नागरिकों में उत्साह है. अधिवक्ताओं ने कहा कि भवन निर्माण कार्य शुरू होने से न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी.उन्होंने विधायक रमेश जायसवाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस पहल के लिए धन्यवाद दिया.
यह कदम जिले के न्यायिक इतिहास में मील का पत्थर साबित हो सकता है.अब सभी की निगाहें कार्य के शीघ्र शिलान्यास और निर्माण कार्य पर टिकी हैं.