चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन शातिर ठगों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी भोलेभाले ग्रामीणों के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सिम कार्ड हासिल करते थे और फिर इनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए करते थे.
सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात आलमपुर नहर के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को रोका. शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने साइबर ठगी में लिप्त होने की बात स्वीकार की.
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 07 मोबाइल फोन, 146 सिम कार्ड,01 बायोमेट्रिक मशीन,02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कॉपी सहित 02मोटरसाइकिल,02 एटीएम कार्ड,01 पैन कार्ड और ई-श्रम कार्ड,2,81,500 रुपये नगद बरामद हुए
गिरोह का मास्टरमाइंड अनिल कुमार गौड़ ग्रामीणों को सिम कार्ड देते समय उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उनके नाम पर एक और सिम कार्ड निकाल लेता था. ये सिम उसके साथी साइबर ठगी में इस्तेमाल करते थे. बैंक खातों की केवाईसी अपडेट, पासपोर्ट बनाने या अन्य जरूरी सेवाओं के नाम पर भोलेभाले लोगों को फंसाकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे.
सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने जनता से अपील की है कि कभी भी किसी को अपने दस्तावेज देते समय सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उनका गलत इस्तेमाल न हो.
यह मामला इस बात को साबित करता है कि साइबर ठगों का जाल बहुत गहरा है, लेकिन पुलिस की सक्रियता और जनता की सतर्कता से इसे रोका जा सकता है। ऐसे अपराधियों से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है.