चंदौली: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर तीन अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: गुरुवार को रात्रि को डीडीयू रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण और अवैध शराब तस्करी रोकथाम के अभियान के तहत तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के दिल्ली छोर पर शहीद बाबा मजार के पास से यह कार्रवाई की. टीम का नेतृत्व थाना जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक पी.के. रावत और आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया.

Advertisement

गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. तस्करों के खिलाफ थाना जीआरपी डीडीयू में मामला दर्ज कर लिया गया है (मु.अ.सं. 135/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम). पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार ले जाते थे, जहां शराबबंदी के कारण ऊंचे दामों पर इसे बेचकर मुनाफा कमाते थे.

अभियान की निगरानी अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) श्री प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रयागराज) श्री प्रशांत वर्मा, और पुलिस अधीक्षक (रेलवे) श्री अभिषेक यादव ने की। इस कार्रवाई में रेलवे क्षेत्र वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक श्री कुंवर प्रभात सिंह का विशेष योगदान रहा.

गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

Advertisements