Vayam Bharat

चंदौली: मुगलसराय में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी से लौटते समय होमगार्ड के दो जवानों की मौत

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी के पास सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई. दोनों जवान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ड्यूटी खत्म कर एक ही बाइक से वाराणसी स्थित अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कुंभ मेले के लिए होमगार्डों की ड्यूटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगाई गई थी. जाल्हूपुर, वाराणसी निवासी सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडे अपनी ड्यूटी समाप्त कर सोमवार तड़के बाइक से घर लौट रहे थे.जलीलपुर के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सुरेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राम नारायण पांडे को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. दोनों जवानों की मौत की सूचना से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह हादसा सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है. पुलिस प्रशासन और वाहन चालकों से अपील है कि ऐसे वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements