चंदौली: पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत डीडीयू जंक्शन से लेकर प्रधानखाटा जंक्शन तक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। इस स्पीड ट्रायल के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम राजेश गुप्ता खुद मौजूद रहे और परीक्षण की निगरानी की.
यह ट्रायल अप और डाउन दोनों लाइन पर सफलतापूर्वक पूरा किया गया, इस दौरान ट्रेन ने पूर्व निर्धारित स्पीड को सुरक्षित और स्थिर रूप से प्राप्त करते हुए ट्रैक की मजबूती और संचालन की स्थिति का आकलन किया.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रायल यूपी, बिहार और झारखंड के मध्य से गुजरने वाले 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कॉर्ड रेल ट्रैक पर उच्च गति से ट्रेनों के संचालन की दिशा में एक अहम कदम है, इस मार्ग पर अब 160 किमी/घंटा की गति से ट्रेनें चलने का रास्ता साफ हो गया है.
डीडीयू जंक्शन पर इस ट्रायल के सफल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस रूट से चलने वाली ट्रेनों की गति में इजाफा होगा, जिससे यात्रियों को कम समय में गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ट्रायल भविष्य की हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं की तैयारी का हिस्सा है और इससे ट्रैक की क्षमता व तकनीकी मजबूती का भी आकलन किया गया है.
इस महत्वपूर्ण ट्रायल के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया और सभी तकनीकी पहलुओं की गहनता से जांच की गई ट्रायल के सफल निष्कर्ष के बाद रेलवे इस रूट पर जल्द ही तेज गति वाली ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है.