चंदौली: थाना चकिया पुलिस ने 5.028 किलोग्राम अवैध गांजा और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक आरोपी सोनू बिंद, 15,000 रुपये का इनामी था, पुलिस ने दोनों को पीतपुर गरला के पास कूड़ा डिस्पोजल गृह से पकड़ा, दोनों के पास से 5.028 किलोग्राम अवैध गांजा चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर अज्ञात) दो एंड्रॉयड मोबाइल (वीवो और रेडमी) पुलिस ने बरामद किया.
सोनू बिंद पर पहले से गोवंश तस्करी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं, बचाऊ बिंद भी गांजा तस्करी के मामले में नामजद है, आरोपियों ने बताया कि वे पहले गोवंश तस्करी करते थे लेकिन पकड़े जाने के डर से इसे छोड़ दिया. अब वे बिहार से गांजा खरीदकर बनारस में बेचते थे। मुनाफे को आपस में बांटते थे.
थाना चकिया के प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, यज्ञ नारायण यादव, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, रामतीर्थ, और कांस्टेबल राकेश यादव शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.