Left Banner
Right Banner

चंदौली: शराब तस्करी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ाए दो आरोपी, 47 बोतल अवैध शराब बरामद

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहा स्थित एक चाय की दुकान से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 47 बोतल रेडिको 8PM स्पेशल ब्लेंड स्कॉच इंडियन ग्रेन व्हिस्की (प्रत्येक 180ml) बरामद की गई.

अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की. पुलिस ने मौके पर दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बिहार में शराबबंदी के चलते अधिक कीमत पर शराब बेचते हैं.

उन्होंने बताया कि यह उनकी आजीविका का साधन बन गया है. वे बिहार जाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अलीनगर थाने में मुकदमा संख्या 36/2025 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक चंदौली ने इस सफलता के लिए अलीनगर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि जनपद में अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें. यह कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ चंदौली पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Advertisements
Advertisement