Left Banner
Right Banner

चंदौली: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक बेचने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार, 17 फरवरी को उ.नि. मनोज कुमार तिवारी और उ.नि. ब्रह्मशंकर राय अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सुभाष नगर गुरुद्वारे के पीछे मौजूद हैं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां घेराबंदी की। पुलिस को देख युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.

पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि, उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर ये मोटरसाइकिल चोरी की थी.

आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक और मोटरसाइकिल बरामद की. इस दौरान उसका भाई भी मौके पर मौजूद था. आरोपी ने भी स्वीकार किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को नकली नंबर प्लेट लगाकर ग्राहकों को बेचने की फिराक में थे.

पुलिस ने बरामद की गई मोटरसाइकिलों की जांच की तो एक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR45H1275 पाया गया, जो बिहार के कैमूर जिले के निवासी अमित कुमार सिंह का है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि, इस गिरोह के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement