चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के अकटहवा स्थित आयुष अस्पताल के पास करकट रखने के दौरान दो मंजिला मकान से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कूढ़कला गांव निवासी विद्यासागर उर्फ गुड्डू और मधु दो मजदूर मकान निर्माण कार्य में लगे हुए थे. सोमवार की शाम मकान स्वामी ने दोनों को दो मंजिला मकान की छत पर करकट रखने के लिए कहा. मजदूरों ने करकट रखने के लिए उचित साधन न होने की बात कही, लेकिन भवन स्वामी के बार-बार कहने पर वे करकट रखने के काम में जुट गए.
करकट को संयुक्त रूप से रखते समय अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों मजदूर नीचे गिर गए. घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया. आसपास के लोग तुरंत घायल मजदूरों को लेकर नजदीकी देवा अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन विद्यासागर उर्फ गुड्डू की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
मधु को हल्की चोटें आई हैं और उसका उपचार देवा अस्पताल में किया जा रहा है. विद्यासागर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया और सवाल उठाया कि भवन निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम क्यों नहीं किया गया. उचित साधन और सुरक्षा उपकरणों के अभाव में मजदूरों के लिए काम जोखिम भरा हो जाता है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और यदि लापरवाही सामने आती है तो भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में मकान निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.