चंदौली: हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद

चंदौली: जिले की चंदौली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या के गंभीर मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.

अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चंदौली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक तरुण पांडेय और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की. मुखबिर की सटीक सूचना पर फतेपुर कला निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ मिंटू पुत्र नार्देश्वर यादव (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से 0.32 बोर की एक लाइसेंसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना चंदौली में मु.अ.सं. 186/25, धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 103(1), 3(5) बीएनएस-2023 के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त हत्या के एक गंभीर अपराध में वांछित था और लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था. उसके पास से बरामद पिस्टल से मामले में प्रयुक्त हथियार की पुष्टि भी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है.

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ियों को भी जोड़ा जा सकता है.

Advertisements