Left Banner
Right Banner

चंदौली: 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान

चंदौली : धरदे गांव के निवासी श्याम बिहारी बिंद की पत्नी, 55 वर्षीय कमली देवी, गांव के खेतों में कृषि कार्य कर रही थीं, जब अचानक बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर पड़ा और कमली देवी उसकी चपेट में आ गईं. गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों और गांव के लोगों में गहरा शोक है.

ग्रामीणों का बिजली विभाग पर गंभीर आरोप

मौत के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गांव के प्रधान ने बताया कि जर्जर तारों की मरम्मत के लिए विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि जिले में कई गांवों में लटके तारों का खतरा बना हुआ है और विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

बार-बार आश्वासन के बावजूद जोखिम बरकरार

बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर लटके तारों को ठीक करने के अभियान की घोषणा की जाती है, परंतु धरातल पर इस तरह की घटनाओं से साफ है कि गांवों में स्थिति अब भी खतरनाक है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते हैं, जिससे जनहानि होती है.

Advertisements
Advertisement