चंदौली: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, शराबियों के उत्पात से परेशान होकर उतरीं सड़क पर…

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला नसीरपुर चट्टी पर शराब की दुकान के आवंटन की सूचना मिलते ही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय महिलाओं ने लाठी-डंडे लेकर शराब की दुकान का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया, महिलाओं ने मदिरा की दुकान पर तोड़फोड़ की और इसे बंद करने की मांग को लेकर चंदौली कैली मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, इस दौरान, उग्र महिलाओं ने लाखों रुपये की शराब को सड़कों पर बहा दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, जबकि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने एक महीने के भीतर ठेके को हटा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और उनका विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया.

महिलाओं का कहना था कि, हाल ही में आबकारी विभाग ने यहां अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर की दुकानों का आवंटन किया था, जिसके कारण उन्हें शराबियों के उत्पात का सामना करना पड़ रहा था. शराब के नशे में धुत लोग आए दिन महिलाओं से अभद्रता और मारपीट करते हैं, जिससे उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई है, इस बढ़ती परेशानी के खिलाफ महिलाओं को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisements