चंदौली: मशीन धमाके से मजदूर की मौत, फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप

चंदौली: मुगलसराय थाना क्षेत्र के करवत स्थित एक आटा मिल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में श्रमिक की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक एक मशीन तेज आवाज के साथ फट गई. मशीन फटने से निकला भारी पत्थर श्रमिक मुख्तार राम (42) के ऊपर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. तेज धमाके से आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठ गए. चीख-पुकार और आक्रोश से वहां तनावपूर्ण माहौल बन गया.

मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें मुख्तार राम के शव तक नहीं जाने दिया, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उनका कहना है कि जब तक पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर नहीं आते, वे धरना खत्म नहीं करेंगे.

घटना ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और श्रमिकों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों का आक्रोश और फैक्ट्री प्रबंधन की चुप्पी कई गंभीर पहलुओं की ओर इशारा कर रही है.

Advertisements
Advertisement