चंदौली : चकिया में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अलीपुर भागड़ा निवासी नागेंद्र चौहान के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement

 

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने किया हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र चौहान किसी कार्यवश बलिया खुर्द गांव आया हुआ था. उसी दौरान गांव के ही सुजीत चौहान नामक युवक, ने अपने पिता राम अनुज चौहान की लाइसेंसी बंदूक से नागेंद्र पर अचानक गोली चला दी. गोली लगते ही नागेंद्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना चकिया पुलिस को दी. पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

चकिया कोतवाल ने बताया कि आरोपी युवक सुजीत चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपी के बीच पहले से कोई दुश्मनी या विवाद था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट करने में जुटी है.

Advertisements