चंडीगढ़ में एक रेस्टोरेंट में बम धमाका करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस और एसटीएफ टीम ने एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं. दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है. अब दोनों बदमाशों को पुलिस हिरासत में अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस और गोल्डी बराड़ के गुर्गों के मुठभेड़ हरियाणा के हिसार में हुई. पुलिस के मुताबिक, यह हरियाणा एसटीएफ और चंडीगढ़ पुलिस का एक ज्वाइंट ऑपरेशन था. जिसमें दोनों बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चंडीगढ़ में बम धमाका करने वाले दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. लिहाजा, उन दोनों को पुलिस हिरासत मे अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने ही चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मौजूद एक रेस्टोरेंट में बम धमाका किया था.
एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाशों की पहचान अजीत और विनय के तौर पर हुई है. वे दोनों हिसार के रहने वाले हैं. बम धमाके के पहले लगातार वे दोनों गोल्डी बराड़ से बातचीत कर रहे थे. गोल्डी ने ही दोनों को ब्लास्ट करने के लिए कहा था.
बताया जाता है कि वह रेस्टोरेंट मशहूर रैपर बादशाह का है. इस धमाके के बाद गोल्डी बराड़ ने धमाके की जिम्मेदारी ली थी.