Vayam Bharat

स्याऊ में गुंडागर्दी: शराब पीने से रोका तो दबंगों ने कोल्हू संचालक का हाथ तोड़ा

बिजनौर : थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम स्याऊ में गुड़ के कोल्हू संचालक मोहम्मद यूनुस पुत्र उमर के साथ दबंगों द्वारा गाली-गलौच और मारपीट की घटना सामने आई है.पीड़ित ने थाना चांदपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,पुलिस ने पीड़ित को आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

Advertisement

घटना 14 दिसंबर 2024 की है, जब देर शाम दो व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर कोल्हू में घुस आए और ट्रैक्टर खड़ा करके शराब पीने लगे.जब मोहम्मद यूनुस ने इस पर आपत्ति जताई तो दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए. इस हमले में यूनुस के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

घटना की फुटेज कोल्हू में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. 15 दिसंबर को पीड़ित ने थाना चांदपुर में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी.पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पर्ची देकर जांच का आश्वासन दिया.

शुक्रवार को लगभग 11 बजे पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.थाना प्रभारी पुष्कर सिंह महरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है.अगर एसा कुछ हुआ है तो आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements