लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना से चंद्रशेखर रावण ने जीत हासिल की थी. नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद अब चंद्रशेखर रावण के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं.
चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कोई भी बिना अपॉइंटमेंट के सांसद चंद्रेशखर रावण से मिलने नहीं आएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी अधिकारी और कार्यकर्त्ता को चंद्रशेखर से मिलने के लिए पहले शीर्ष नेतृत्व की अनुमति लेनी होगी.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा है.
सोशल मीडिया पर इस पत्र के जारी होने के बाद अब चंद्रशेखर रावण ने खुद ही इसको लेकर सफाई दी है.उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ दिल्ली में बड़ी तादात में मिलने आ रहे कार्यकर्ताओं की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.’
उन्होंने आगे लिखा,’उन्होंने कहा, तुमसे ही बना हूं और तुम में से ही एक हूं. हमारे बीच कोई दरवाजा नहीं है जो आपको मुझको रोके. मैं खुद आपसे आकर मिलूंगा, थोड़ा समय दीजिए.’