10 ट्रेनों के समय में बदलाव, एलटीटी-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी, यात्रियों को रखना होगा ध्यान

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर स्टेशन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के समय में रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इन बदलावों में एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-बलिया, आनंद विहार-जबलपुर, दिल्ली-अलीपुरद्वार और बांद्रा टर्मिनस-गुवाहाटी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

नए समय सारिणी के अनुसार, एलटीटी-गोरखपुर (15017) सुबह 7:55 बजे आएगी और 8:20 बजे रवाना होगी. एलटीटी-बलिया (11071) दोपहर 3:50 बजे पहुंचकर 4:15 बजे प्रस्थान करेगी. आनंद विहार-जबलपुर (12488) का आगमन शाम 4:55 बजे और प्रस्थान 5:00 बजे निर्धारित किया गया है। दिल्ली-अलीपुरद्वार (15484) शाम 5:40 बजे पहुंचकर 5:45 बजे रवाना होगी. सोमवार को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) रात 9:25 बजे आएगी और 9:35 बजे प्रस्थान करेगी.

 

सोमवार और बुधवार को चलने वाली एलटीटी-अयोध्या (22129) सुबह 8:35 बजे पहुंचकर 9:00 बजे रवाना होगी।वापसी मार्ग में, गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली ट्रेन (15018) दोपहर 3:50 बजे आएगी और 4:10 बजे रवाना होगी. भुसावल-एलटीटी (11072) शाम 7:10 बजे पहुंचकर 7:35 बजे प्रस्थान करेगी. अयोध्या-एलटीटी (22130) का आगमन शाम 6:00 बजे और प्रस्थान 6:25 बजे निर्धारित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन नए समय के अनुसर बनाएं.

Advertisements