डांग जिले का माहौल बदल गया है. सापुतारा सहित तलहटी में वर्षा वाला एकमात्र हिल स्टेशन है. डांग जिले में दोपहर में घने बादलों के बीच अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश शुरू होते ही किसानों की चिंता बढ़ गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंगलवार को वोटिंग खत्म होने के बाद राजकोट और अमरेली में मौसम बदला-बदला नजर आया. राजकोट में तेज हवाओं के बीच भारी बारिश शुरू हो गई. अमरेली में मतदान संपन्न होने के बाद बारिश की दस्तक से लोगों को असहनीय गर्मी से राहत मिली. अमरेली के गोखरवाला, देवलिया के आसपास के गांवों में हाईवे पर बारिश हुई. कुछ देर की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारी बारिश के कारण वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हुई.
अरावली जिले में मौसम अचानक बदल गया. अरावली जिले में बेमौसम बारिश हुई. भिलोडा तालुक में भारी बारिश हुई. भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. मोडासा के टिंटोई पैरिश में भी बारिश हुई. मोडासा शामलाजी राजमार्ग पर बारिश हुई. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई, लोग हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे.
बनासकांठा में अंबाजी पंथक के माहौल में अचानक बदलाव आया. दोपहर में आसमान में काले दिबांग बादल छाने के बाद हल्की बारिश हुई. गर्मी के पूर्वानुमान के बीच बारिश रुक गई. मौसम विभाग ने मतदान के दिन अत्यधिक गर्मी और उमस की आशंका जताई थी.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. अगले दो दिनों तक लू चलने का अनुमान है. दक्षिण गुजरात में 11, 12, 13 मई को बारिश का अनुमान है. डांग, नर्मदा, तापी, नवसारी, वलसाड, दादरा नगर हवेली में सामान्य बारिश का अनुमान है. अरब सागर में एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे वायुमंडल में परिवर्तन हो सकता है. मौसम विभाग की ओर से प्री-मॉनसून एक्टिविटी के साथ-साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. वहीं अगले 5 दिनों तक सौराष्ट्र और कांथा इलाके में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.