दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, बारिश और आंधी की वजह से नुकसान भी हुआ. कई इलाकों में जगह-जगह पेड़ गिरे हैं. नबी करीम इलाके के अरकांशा रोड में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई.
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. मलबे से सभी को निकाला जा चुका है और किसी के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य का काम पूरा किया. आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने हादसे को लेकर जानकारी साझा की और प्रशासन से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है.
मृतकों की हुई पहचान
तीन मृतक में दो बिहार और एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. बिहार के मुंगेर के 65 साल के प्रभु और मुंगेर के ही 40 साल के निरंजना की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के 35 साल की रोशन की भी इस हादसे में जान चली गई.
स्थानीय विधायक ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर मिली. मुझे बताया गया कि एक निर्माणधीण मकान की दीवार गिर गई है, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मकान की दीवार क्यों गिरी, इसकी जांच की जाएगी.
मौके पर एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची
पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढहने के बाद एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंची है
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने क्या कहा?
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके में दीवार ढहने की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है.
उन्होंने, स्थानीय विधायक इमरान हुसैन और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंच राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया.
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन हुआ क्षतिग्रस्त
दोपहर को इतनी तेज हवाएं चलीं की न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया. छत पर लगी टीन की छत उखड़ गई. एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) के द्वारा इस स्टेशन को संचालित किया जाता है.
लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत क्षतिग्रस्त हुई. जिसके बाद डीएमआरसी ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि यह न्यू अशोक नगर स्टेशन की छत क्षतिग्रस्त नहीं हुई है.
कई इलाके में पेड़ गिरे
दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास तेज हवाओं के की वजह से एक पेड़ धराशायी हो गया और एक ऑटो-रिक्शा पर जा गिरा. इसमें ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.