Vayam Bharat

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव, 18 महीने बाद खेलेगा ये खिलाड़ी, पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. कप्तान पैट कमिंस ने मुकाबले से 24 घंटे पहले ही अपने उन 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी जो भारत के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे. कप्तान के ऐलान के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव दिखा. इंजर्ड खिलाड़ी जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली है.

Advertisement

18 महीने बाद स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी

खबर वैसे मिचेल मार्श की इंजरी की भी थी. लेकिन, कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मार्श पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. हेजलवुड के बाहर होने से स्कॉट बोलैंड के ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का रास्ता साफ हुआ. वो 18 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टेस्ट खेलते दिखेंगे. बोलैंड ने आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में 5 विकेट ले चुके हैं बोलैंड

स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल से खेले अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर XI टीम की कप्तानी की थी. उस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था. भारत के खिलाफ वो पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे. इससे पहले रेड बॉल से उन्होंने 2 टेस्ट भारत के खिलाफ खेले हैं, जिसमें 5 विकेट झटके हैं. स्कॉट बोलैंड के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट में 35 विकेट चटकाए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

कैसा है ऑस्ट्रेलिया का कॉम्बिनेशन?

ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए भी वही कॉम्बिनेशन रखी है, जो पर्थ में देखने को मिली थी. टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर शामिल है. कप्तान पैट कमिंस ने नाथन मैक्स्विनी पर फिर से भरोसा जताया है. पर्थ में खेले अपने डेब्यू टेस्ट में मैक्स्विनी कुछ खास नहीं कर सके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड के अपने लोकल ब्वॉय ट्रेविस हेड से भी काफी उम्मीदें होंगी.

पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी टीम चुन दी है. अब देखना है भारत अपनी टीम में क्या फेरबदल करता है. उम्मीद यही है की टीम इंडिया टॉस के बाद ही अपने 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेगी.

Advertisements