बदलती बिहार की राजनीति! PU छात्रसंघ चुनाव में लड़कियों की जीत के खास मायने, 3 बड़े पद किए अपने नाम…

बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में महिला प्रत्याशियों का दबदबा दिखा. विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब तीन शीर्ष पदों पर लड़कियां विजयी हुई हैं. इनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)की मैथिली मृणालिनी भी हैं, जिन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. इससे पहले कभी भी पटना विश्वविद्यालय में किसी भी महिला उम्मीदवार को इस पद पर जीत नहीं मिली थी.

Advertisement

छात्र संघ चुनाव में मैथिली को कुल 3524 वोटों की प्राप्ति हुई. दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा चुनाव लड़ रहे थे, जिन्हें 2921 वोट मिले. इसके अलावा आइशा से किशु कुमार भी चुनावी मैदान में थे. एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा था. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में थे. चुनाव में मैथिली की जीत से कॉलेज की छात्राओं में काफी हर्ष का माहौल है.

मुंगेर की रहने वाली हैं मैथिली

मैथिली मुंगेर की रहने वाली हैं. वे पटना वीमेंस कॉलेज में स्नातक (राजनीति विज्ञान) थर्ड इयर की स्टूडेंट हैं. इन्होंने राजस्थान के बनस्थली विद्यापीठ से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इस चुनाव में मैथिली जोर-शोर से छात्रों के मुद्दे को उठाती दिखीं. विश्वविद्यालय परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें, छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा और कॉलेज में भ्रष्टाचार पर रोक जैसे मुद्दे वो उठाती दिखीं.

कौन हैं सलोनी?

छात्रसंघ चुनाव में जेनरल सेक्रेटरी का पद सलोनी राज की झोली में गया है. हाल ही में सलोनी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो में वह विरोधियों पर निशाना साधती नजर आई थीं. वह कह रही थीं कि इस बार चुनाव लड़की ही जीतेगी और लड़कों पर राज करेगी. सलोनी रोहतास के विक्रमगंज की रहने वाली हैं. उन्होंने पटना के ही एक निजी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल वह पटना वीमेंस कॉलेज में बीबीए थर्ड इयर की छात्रा हैं.

सौम्या बनीं कोषाध्यक्ष

इस चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर सौम्या श्रीवास्तव ने कब्जा जमाया है. सौम्या पटना की निवासी हैं. इन्होंने पटना के कार्मेल हाई स्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी की है. विश्वविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि इस चुनाव के परिणाम बिहार में युवाओं की बदलती सोच की ओर भी इशारा कर रहे हैं. राजनीति में लड़कियों की भागेदारी को अब लोगों ने स्वीकारना शुरू कर दिया है.

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को बिहार की राजनीति में कदम रखने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है. इससे पहले इस चुनाव के विजेता आगे चलकर दिग्गज राजनेता बन गए. इनमें पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल हैं, जो PUSU का चुनाव लड़ चुके हैं.

Advertisements