सीधी में सड़क हादसे के बाद बवाल, सांसद की बहू पर कार्रवाई की मांग, शव को नहीं उठने देंगे

सीधी : जिले में हुए सड़क हादसे में घायल युवक अनिल द्विवेदी की शुक्रवार को मौत हो गई. रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी अंतिम सांसें टूट गईं. इस दर्दनाक खबर के बाद अकोरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और मृतक के परिजन आक्रोश से भर उठे.

Advertisement

 

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे, अनिल के परिजनों और ग्रामीणों ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के सीधी स्थित आवास को घेर लिया. उन्होंने मांग की कि जब तक सांसद की बहू डॉ. बीना मिश्रा पर मामला दर्ज नहीं होता और सांसद या परिवार का कोई सदस्य सामने नहीं आता, तब तक वे शव को नहीं हटाएंगे.

 

अनिल के चाचा नागेंद्र द्विवेदी ने कहा, “हादसे के बाद अनिल तड़पता रहा, पर मदद की जगह आरोपी घर चली गईं. अब जब अनिल चला गया, हम सिर्फ इंसाफ चाहते हैं। न्याय के बिना चुप नहीं बैठेंगे.”

 

2 अप्रैल को अनिल को सीधी में कार ने टक्कर मार दी थी। कार नंबर MP53 JE 5613, जो सांसद के बेटे अनूप मिश्रा की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है, स्कूटी सवार अनिल को पीछे से रौंदते हुए निकल गई थी। पहले जिला अस्पताल, फिर नागपुर और अंततः रीवा लाए गए अनिल की हालत बेहद नाजुक बनी रही.

 

हादसे के बाद सांसद पुत्र अनूप मिश्रा ने स्वीकारा कि कार उनकी पत्नी की थी, लेकिन दावा किया कि वह खुद ड्राइव नहीं कर रही थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं.

 

वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा और भारी पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है। पूरा क्षेत्र तनावपूर्ण है, लेकिन परिजन डटे हुए हैं—इंसाफ की उम्मीद लिए.

Advertisements