सुपौल में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए किया रोड जाम

सुपौल : रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के बोल्डर चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक संतोष सादा (35) भगवानपुर वार्ड नंबर 11 निवासी बिंदी सादा का पुत्र था. इस घटना से गुस्साए स्वजन तथा ग्रामीणों ने बोल्डर चौक के समीप एनएच 106 पर शव रखकर रोड को जाम कर दिया.

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला तथा पुरुष करीब एक घंटे तक रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बोल्डर चौक के पास रोड पार कर रहे संतोष सादा को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसके जाने के बाद उसके परिवार के जीवन-यापन पर संकट आ गया है. रोड जाम कर रहे लोग आश्रित को मुआवजा देने व इस घटना के दोषी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि सुशील कुमार मेहता सहित गणमान्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया.

 

Advertisements
Advertisement